EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराया परिसर; तलाशी जारी


दिल्ली के द्वारका कोर्ट के बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए हमले की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने पूरा परिसर खाली करवा दिया है। बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह पौने 11 बजे पीसीआर को कॉल मिली थी। इसमें बताया गया था कि द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है। अधिकारी के अनुसार ईमेल मंगलवार को रात 9 बजे भेजा गया था। कोर्ट अधिकारियों ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को बुधवार सुबह दी। धमकी के चलते फिलहाल सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और पुलिस को कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

पहले भी मिल चुकी धमकी

गौरतलब है कि दिल्ली में बम की धमकी का यह पहला केस नहीं है। इससे पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले दिनों दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन पुलिस जांच के बाद हर बार धमकी झूठी निकली। पिछले साल दिसंबर की बात करें तो दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) और पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों में हमले को लेकर ईमेल किया गया था। स्कूलों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर छुट्टी कर दी गई थी।

—विज्ञापन—

दिल्ली पुलिस ने की थी पुष्टि

दिल्ली पुलिस ने भी मामले में पुष्टि की थी कि 40 स्कूलों को उड़ा देने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। ईमेल भेजने वाले ने लिखा था कि मैंने स्कूलों में बम फिट किए हैं। छोटे बम अच्छी तरह छिपाए गए हैं। इससे बिल्डिंग्स को नुकसान नहीं होगा, लेकिन इनके फटने से लोगों को नुकसान होगा। मुझे 30 हजार डॉलर की जरूरत है, अगर पैसे नहीं दिए गए तो ब्लास्ट कर दिया जाएगा। हालांकि पुलिस जांच के बाद धमकी फर्जी निकली थी।

Current Version

Apr 16, 2025 14:08

Edited By

Parmod chaudhary