EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में कब आएगा मानसून? कितनी होगी बारिश… जानें क्या कहता है मौसम विभाग


Delhi Monsoon 2025: अप्रैल के महीने में ही गर्मी अपने चरम पर है, ऐसे में आगे आने वाले दिनों को लेकर लोगों में टेंशन है। इसी बीच मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। भारत में इस साल मानसून के जल्दी आने की आशंका है जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि अप्रैल में भी 2-3 दिन की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया, ठंडी हवाएं चलने लगी और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। वहीं मानसून के जल्दी आने की खबर ने भी गर्मी से परेशान लोगों के चेहरों पर सुकून ला दिया है। आइए जान लेते हैं कि मौसम विभाग ने मानसून को लेकर क्या पूर्वानुमान जारी किया है।

कब आएगा मानसून?

सबसे पहले ये बता देते हैं कि इस बार मानसून समय से पहले आने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को मानसून को लेकर पहला पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि इस बार जमकर झमाझम बारिश होगी। 1 जून को मानसून केरल में एंट्री ले सकता है और दिल्ली-एनसीआर में 27 जून के आसपास मानसून आने की पूरी संभावना है।

—विज्ञापन—

—विज्ञापन—

कितनी होगी बारिश

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि इस बार बारिश जमकर होने वाली है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सामान्य से 105% अधिक बारिश होगी। मौसम विभाग के डीजी ने बताया कि इस बार देशभर में 87 सेंटीमीटर अधिक बारिश होने की संभावना है।

delhi monsoon 2025

कैसा रहेगा गर्मी का आलम

वहीं मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर भी बताया है कि अप्रैल से जून तक गर्मी अधिक पड़ने वाली है। गर्म लू चलेंगी जिससे बचने की जरूरत है। अच्छी बारिश के होने से गर्मी से राहत मिलेगी और किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। कृषि अच्छी होगी तो सब्जियों से लेकर फलों तर महंगाई भी कम पड़ेगी।

मानसून के जल्दी आने से अच्छी होगी कृषि

ये तो साफ है कि मानसून जल्दी आएगा और बारिश अच्छी होगी तो इसका सीधा असर कृषि पर पड़ेगा। ये तो सभी जानते हैं कि लगभग 42.3 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है, ऐसे में उनके लिए ये साल अच्छा रहने वाला है। साथ ही बारिश के होने से जमीन के अंदर जल का स्तर बढ़ेगा और पानी की कमी नहीं होगी।

Current Version

Apr 16, 2025 11:32

Edited By

Hema Sharma