EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लक्ष्मीबाई कॉलेज में प्रिंसिपल के ऑफिस में क्यों पोता गया गोबर? पहले प्रिंसिपल ने लेपा था क्लासरूम


दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष रौनक खत्री ने लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल के कार्यालय में पहुंचकर दीवारों पर गोबर पोत दिया। यह घटना 15 अप्रैल की है, जब वह गोबर से भरा बैग लेकर कॉलेज पहुंचे थे। कैमरों की मौजूदगी में उन्होंने प्रिंसिपल ऑफिस की दीवारों पर गोबर लगाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

“अब ऑफिस में भी लिपाई होनी चाहिए” – रौनक खत्री

रौनक खत्री ने गोबर पोतते हुए कहा कि मैडम जी ने अगर क्लासरूम की लिपाई गोबर से की है, तो उनके ऑफिस की भी लिपाई होनी चाहिए। साथ ही AC हटा देना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिन पहले सभी ने प्रिंसिपल का वह “ऐतिहासिक वीडियो” देखा था, जिसमें वह क्लासरूम की दीवारों पर खुद गोबर पोतती दिख रही थीं।

—विज्ञापन—

“छात्रों को दें AC, मैडम गोबर वाले कमरे से करें काम”

रौनक खत्री ने इससे पहले घोषणा की थी कि वे “इस क्रांतिकारी पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रिंसिपल के ऑफिस की दीवारों पर भी गोबर से लिपाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अब मैडम AC हटवाकर छात्रों को सौंपेंगी और खुद गोबर से लिपे कमरे से कॉलेज का संचालन करेंगी।

हालांकि जब रौनक प्रिंसिपल के ऑफिस पहुंचे, उस समय प्रिंसिपल मौजूद नहीं थीं। वहां मौजूद कर्मचारियों से बहस के बाद उन्होंने गोबर लगाना शुरू कर दिया। यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रिंसिपल ने क्यों पोता था गोबर?

लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला ने बताया कि क्लासरूम में गोबर लगाने का काम एक रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह प्रोजेक्ट कॉलेज के ही एक फैकल्टी मेंबर की देखरेख में चल रहा है। डॉ. वत्सला ने स्पष्ट किया कि हम पारंपरिक तरीकों से कक्षों को ठंडा रखने की संभावनाओं पर काम कर रहे हैं। मैंने केवल एक पोर्टा कैबिन की दीवार पर गोबर लगाया है। मिट्टी और गोबर को छूने में कोई हर्ज नहीं है। अफवाहें उन्हीं लोगों द्वारा फैलाई जा रही हैं, जिन्हें इस प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं है।

Current Version

Apr 15, 2025 21:40

Edited By

Avinash Tiwari