EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में किसे मिलेगी बिजली सब्सिडी? कैबिनेट की बैठक में हुआ ये फैसला, मंत्री ने ऑटोरिक्शा पर दिया ये बयान


दिल्ली में जबसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी है, तबसे लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी बंद कर देगी, दिल्ली के पावर मिनिस्टर आशीष सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी पर फैसला लिया है। आइए जानते हैं कि दिल्ली में किसे मिलेगी बिजली सब्सिडी?

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दुष्प्रचार किया जा रहा था कि दिल्ली सरकार सब्सिडी बंद कर देगी, लेकिन दिल्ली सरकार कोई सब्सिडी नहीं बंद करेगी। कैबिनेट की बैठक में बिजली सब्सिडी पर फैसला हुआ है। किसान भाइयों के लिए, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों, वकीलों के चैंबर और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली सब्सिडी जारी रहेगी।

—विज्ञापन—

जानें किसे मिलेगी बिजली सब्सिडी?

आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को बिजली सब्सिडी पर फैसला लिया है। एक विशेष प्रस्ताव में दिल्ली कैबिनेट ने किसानों के लिए सब्सिडी, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए सब्सिडी, वकीलों के चैंबर और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। यह 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों और वकीलों के लिए एक बड़ा फैसला है। दिल्ली कैबिनेट के इस फैसले से यह दुष्प्रचार बंद हो गया है। स्वघोषित बेरोजगार नेता हर दिन ऐसे झूठ फैलाते रहेंगे। लेकिन दिल्ली सरकार अपनी गति से काम करेगी और ऐसे सभी झूठों को रद्द करेगी।

ऑटोरिक्शा बंद नहीं होंगे : पंकज सिंह

दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने ईवी पॉलिसी पर कहा कि उन्होंने लोगों को पहले भी बताया था कि उनकी कैबिनेट की बैठक हुई है। वे ईवी पॉलिसी के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। ऐसी गलत सूचना है कि ऑटोरिक्शा बंद हो जाएंगे। ऐसा कुछ नहीं है। सभी वाहन चलते रहेंगे। दिल्ली के लोगों को सभी अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी।

Current Version

Apr 15, 2025 19:30

Edited By

Deepak Pandey