दिल्ली में किसे मिलेगी बिजली सब्सिडी? कैबिनेट की बैठक में हुआ ये फैसला, मंत्री ने ऑटोरिक्शा पर दिया ये बयान
दिल्ली में जबसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी है, तबसे लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी बंद कर देगी, दिल्ली के पावर मिनिस्टर आशीष सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी पर फैसला लिया है। आइए जानते हैं कि दिल्ली में किसे मिलेगी बिजली सब्सिडी?
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दुष्प्रचार किया जा रहा था कि दिल्ली सरकार सब्सिडी बंद कर देगी, लेकिन दिल्ली सरकार कोई सब्सिडी नहीं बंद करेगी। कैबिनेट की बैठक में बिजली सब्सिडी पर फैसला हुआ है। किसान भाइयों के लिए, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों, वकीलों के चैंबर और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली सब्सिडी जारी रहेगी।
#WATCH | Delhi Power Minister Ashish Sood says, “Today Delhi Cabinet has made a decision over power subsidy. In a special proposal, the Delhi Cabinet has decided to continue the subsidy for farmers, subsidy for 1984 anti-Sikh riot victims, subsidy to lawyers’ chambers and… pic.twitter.com/LXWYqciIQG
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) April 15, 2025
जानें किसे मिलेगी बिजली सब्सिडी?
आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को बिजली सब्सिडी पर फैसला लिया है। एक विशेष प्रस्ताव में दिल्ली कैबिनेट ने किसानों के लिए सब्सिडी, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए सब्सिडी, वकीलों के चैंबर और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। यह 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों और वकीलों के लिए एक बड़ा फैसला है। दिल्ली कैबिनेट के इस फैसले से यह दुष्प्रचार बंद हो गया है। स्वघोषित बेरोजगार नेता हर दिन ऐसे झूठ फैलाते रहेंगे। लेकिन दिल्ली सरकार अपनी गति से काम करेगी और ऐसे सभी झूठों को रद्द करेगी।
#WATCH | On EV policy, Delhi Transport Minister Dr. Pankaj Kumar Singh says, “I have told you earlier that our cabinet met for a meeting. We are discussing this. There is disinformation that autorickshaws will be discontinued. There is nothing like that. All vehicles will… pic.twitter.com/0R1H33c3CF
— ANI (@ANI) April 15, 2025
ऑटोरिक्शा बंद नहीं होंगे : पंकज सिंह
दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने ईवी पॉलिसी पर कहा कि उन्होंने लोगों को पहले भी बताया था कि उनकी कैबिनेट की बैठक हुई है। वे ईवी पॉलिसी के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। ऐसी गलत सूचना है कि ऑटोरिक्शा बंद हो जाएंगे। ऐसा कुछ नहीं है। सभी वाहन चलते रहेंगे। दिल्ली के लोगों को सभी अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी।
Current Version
Apr 15, 2025 19:30
Edited By
Deepak Pandey