EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, दिल्ली के इस बड़े स्कूल के खिलाफ दिया सख्त आदेश, वीडियो हुआ वायरल


दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में एक हैरान कर देने वाला कदम उठाया, जिसने पूरे राजधानी में हलचल मचा दी है। क्या आपने कभी सोचा है कि बच्चों से मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है? रेखा गुप्ता ने सीधे Queen Marry School को चेतावनी दे डाली कि उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। यह फैसला दिल्ली के स्कूलों के लिए एक बड़ा झटका है। क्या यह कदम दिल्ली के सभी स्कूलों को सुधारने में सफल होगा? आइए जानते हैं इस फैसले के पीछे की पूरी कहानी।

मुख्यमंत्री का सख्त आदेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बार फिर अपने मजबूत फैसलों और सख्त तेवरों से जनता का दिल जीत लिया है। हाल ही में उन्होंने राजधानी के मशहूर स्कूल Queen Marry School के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की घोषणा कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ले रही थीं, तभी उन्होंने कड़ा निर्देश दिया “Queen Marry School के लोगों को अभी के अभी सचिवालय बुलाइये और बताईये की हम उनका रजिस्ट्रेशन रदद् करने जा रहे हैं।”

—विज्ञापन—

फीस लूट पर कड़ा संदेश

रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के किसी भी स्कूल को मनमानी फीस वसूलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्हें कई अभिभावकों से शिकायतें मिली थीं कि स्कूल मनमाने तरीके से एडमिशन फीस, किताबों और यूनिफॉर्म के नाम पर हजारों रुपए वसूल रहे हैं। यह साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, “हमारा काम जनता के हक की रक्षा करना है। स्कूल अगर कानून नहीं मानेंगे तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।”

जांच और हेल्पलाइन की घोषणा

मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए कि वे तुरंत राजधानी के सभी प्राइवेट स्कूलों की जांच शुरू करें। उन्होंने साफ कहा कि शिक्षा का व्यवसायीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करने की भी घोषणा की, जिस पर अभिभावक अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर किसी भी माता-पिता से स्कूल अधिक फीस मांगता है या किताबें किसी खास दुकान से खरीदने को मजबूर करता है, तो हमें तुरंत सूचना दें। सरकार आपके साथ है।”

जनता का समर्थन और तारीफ

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का यह कदम लाखों अभिभावकों के लिए राहत भरा है। उनका यह स्पष्ट संदेश है कि शिक्षा के नाम पर लूट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके इस एक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा “ऐसी नेता चाहिए जो सीधे एक्शन ले”, तो किसी ने कहा “रेखा गुप्ता मम्मियों की सुपरहीरो बन गई हैं।” शिक्षा को बच्चों का अधिकार मानने वाली यह सोच और उस पर सख्ती से अमल करना, आज की राजनीति में एक मिसाल बन गया है।

Current Version

Apr 15, 2025 19:10

Edited By

Ashutosh Ojha