‘बिहार में ‘भ्रष्टाचारी चूहे’ पालने वालों की सरकार है’, लालू की बेटी रोहिणी ने फिर CM नीतीश पर किया हमला, कहा- ‘ठगुआ सुशासन’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 अप्रैल को जेपी गंगा पथ के दीघा-दीदारगंज पुल का उद्घाटन किया था। पुल के उद्घाटन के दो दिन बाद ही उसमें दरार की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद से पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट दीघा से दीदारगंज तक लिए बने जेपी गंगा पथ पुल में दरार आ गई है। करीब 3831 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस पुल पर दरार आने से हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े ही तामझाम के साथ मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उद्धघाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएमसम्राट चौधरी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित कई गणमान्य मौजूद थे। उद्घाटन के दो दिन बाद पुल में दरार आने के बाद विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बाच लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर हमला किया है।
क्या कहा रोहिणी आचार्य ने?
लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। रोहिणी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘संरचनाओं में दरार है, भ्रष्टाचार की खुराक पर पल रहे ‘चूहों’ की भरमार है, क्यूंकि बिहार में ‘भ्रष्टाचारी चूहे’ पालने वालों की सरकार है। नीतीश कुमार जी व भाजपा का शासनकाल सत्ता संरक्षित ‘बड़े-बड़े चूहों’ के द्वारा संरचनाओं को कुतर देने, ध्वस्त कर देने, दरार पैदा करने के लिए ही जाना जाता है। ये कोई पहला वाकया नहीं है, पूर्व में दर्जनों ऐसे वाकये हो चुके हैं और ‘ भ्रष्टाचारी चूहों ‘ पर कार्रवाई करने, उनको पकड़ने की बजाए नीतीश कुमार जी का ‘ठगुआ सुशासन’ ‘चूहों’ की भ्रष्टाचार की खुराक में और बढ़ोत्तरी कर ‘चूहों’ की आड़ में अपना पेट भी भर लेता है।’
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कही ये बात
वहीं, जेपी गंगा पथ पर पुल में दरार की खबर पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा, ‘कोई दरार नहीं है। हमारी टीम कल वहां गई थी और मौके पर जाकर जांच की। पुल के दो खंभों के बीच पैच लेयर में दरार थी। यह कोई तकनीकी समस्या नहीं है। हमने पूरी रिपोर्ट मांगी है। मैं भी कल मौके पर जाऊंगा। किसी भी खंभे में दरार नहीं है।’
#WATCH | Darbhanga: On a reported crack in a bridge at JP Ganga Path, Bihar Minister Nitin Nabin says, “There is no crack. Our team visited there yesterday… and did a spot verification. The patch layer between two pillars of a bridge had a crack… There is no technical issue.… pic.twitter.com/sDxeRWasWp
— ANI (@ANI) April 14, 2025
मंत्री नितिन नवीन ने जांच के आदेश दिए
जेपी गंगा पथ पुल में दरार की सूचना पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार को दरभंगा पहुंचे मंत्री ने बताया कि उन्हें भी इस संबंध में जानकारी मिली है और उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि दरभंगा से लौटने के बाद मंगलवार को वह खुद पुल का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि पुल में दरार की खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Paltu Ram Nitish Kumar inaugurated the fourth phase of the JP Ganga Path bridge in Patna on April 10. However, within just 72 hours, cracks have appeared on the newly built bridge, which cost ₹3,831 crore.
Joint corruption by JD & BJParty 🙂 pic.twitter.com/DjtmqR0uyI
— Manish RJ (@mrjethwani_) April 14, 2025
Current Version
Apr 14, 2025 18:01
Edited By
Satyadev Kumar