EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘हम जमीन देंगे, तुम आगे बढ़ो’, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने ‘हेल्थ टूरिज्म’ को लेकर की बड़ी घोषणा


देश की राजधानी दिल्ली में प्रतिष्ठित सर गंगाराम अस्पताल के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल को लेकर 3 अहम घोषणाएं करते हुए कहा कि ‘हम जमीन देंगे, तुम आगे बढ़ो’। उनका इशारा अस्पताल की भविष्य की योजनाओं की ओर था।

मेडिकल कॉलेज खोलने और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने का दिया आश्वासन

सीएम रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं सर गंगा राम अस्पताल को देखती हूं, तो पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि यह एकमात्र ऐसा अस्पताल है, जिसके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं आई। यहां किसी ने कभी नहीं कहा कि उनके साथ ग्राहक जैसा व्यवहार किया गया। हर व्यक्ति को मरीज के रूप में देखा जाता है, न कि राजस्व स्रोत के रूप में। इसके लिए मैं गंगा राम की पूरी टीम को तहे दिल से बधाई देती हूं। मुख्यमंत्री ने न केवल अस्पताल के कोविड काल में निभाई गई भूमिका की सराहना की, बल्कि मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देने के उद्देश्य से अस्पताल परिसर में नया मेडिकल कॉलेज खोलने और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन भी दिया। साथ ही अस्पताल के आस-पास की सड़क को दुरुस्त कराने का भी वादा किया।

—विज्ञापन—

‘हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत’

सीएम रेखा गुप्ता ने हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि मैं चाहती हूं कि दिल्ली को इतना सशक्त बनाया जाए कि दुनियाभर के लोग यहां इलाज के लिए आएं। हेल्थ टूरिज्म से न केवल चिकित्सा सेवाएं मजबूत होंगी बल्कि आर्थिक क्षेत्र को भी बल मिलेगा।’

—विज्ञापन—

 

अस्पताल के संस्थापक सर गंगाराम के योगदान को किया गया याद

कार्यक्रम में सर गंगाराम ट्रस्ट सोसाइटी के चेयरमैन और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. डीएस राणा ने संस्थापक सर गंगाराम जी के योगदान को याद करते हुए कहा, ’13 अप्रैल हमारे लिए सिर्फ बैसाखी का दिन नहीं है, बल्कि हमारे प्रेरणास्त्रोत सर गंगाराम जी का जन्मदिवस भी है। उन्हीं की सोच थी कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और आज भी हम उसी विचारधारा पर काम कर रहे हैं।’ डॉ. राणा ने बताया कि सर गंगाराम जी सिर्फ एक प्रतिष्ठित इंजीनियर ही नहीं, बल्कि समाजसेवी भी थे। लाहौर में 1921 और दिल्ली में 1954 में अस्पताल की स्थापना कर उन्होंने हेल्थकेयर को आम जनता की पहुंच तक लाने का जो सपना देखा था, उसे आज सर गंगाराम अस्पताल साकार कर रहा है।

बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने समारोह में अस्पताल के वर्ष 2024-25 के कार्यों की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि यह दिन सिर्फ संस्थापक को याद करने का नहीं, बल्कि उनकी प्रेरणा को आगे बढ़ाने का है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने एक परिवार की तरह मिलकर जिस समर्पण के साथ सेवा दी है, वह किसी भी संस्थान के लिए मिसाल है।

Current Version

Apr 13, 2025 20:12

Edited By

Satyadev Kumar