EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

द‍िल्‍ली में फ्री इलाज के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन? आसान स्टेप में बनेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड


दिल्लीवासियों को बहुत समय से आयुष्मान भारत योजना के शुरू होने का इंतजार था। भाजपा सरकार ने इस इंतजार को खत्म कर दिया है। दिल्ली में इस योजना के लिए आवेदन शुरू किए जा चुके हैं। अगर आप भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आयुष्मान वय वंदना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का ही एक हिस्सा है। इसके अंतर्गत सीनियर सिटीजन (70 साल से ऊपर) को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज दिया जाएगा। यहां जानिए आयुष्मान वय वंदना का कार्ड कैसे बनवा सकते हैं?

5 लाख तक फ्री इलाज

इस कार्ड के जरिए देश का कोई भी नागरिक जिनकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। चाहे उनकी सालाना कमाई कितनी भी क्यों न हो। वह चाहे सरकारी नौकरी से रिटायर हुए हों या फिर अपना कारोबार करते हों। 70 साल से ज्यादा की उम्र का हर नागरिक आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकता है। द‍िल्‍ली में ऐसे सीनियर नागरिकों की संख्‍या करीब 68 हजार बताई जा रही है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: ‘मुसलमानों को शक…’, वक्फ कानून के विरोध में लड़ाई तेज करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, किया ये ऐलान

कितनी होनी चाहिए पात्रता?

इस योजना के लिए 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज दिया जाएगा। इस दौरान आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाना होगा। इसमें कार्ड बनवाने के लिए सालाना इनकम को लेकर भी कोई शर्त नहीं रखी गई है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के फायदे के अलावा 5 लाख का टॉप अप वय वंदना कार्ड से मिलेगा।

—विज्ञापन—

कैसे बनेगा कार्ड?

कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं, जहां से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसको खोलने के बाद लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर वेरिफिकेशन कर लें। इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा, जिसे भरने के बाद नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा। जहां पर सीनियर सिटीजन के नामांकन के लिए क्लिक करें।

इसके बाद अपना आधार नंबर डालें। फिर फेस वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा। मांगी गई जानकारी भरने के बाद e-KYC पर क्लिक करें। एक बार फिर से OTP वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिसको भरने के बाद कुछ दूसरी जानकारी मांगी जाएंगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपकी e-KYC पूरी हो जाएगी, जिसके बाद कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: दुर्लभ छिपकली के 1 करोड़ तक दाम, कैसे बढ़ी डिमांड? सामने आई ये वजह

Current Version

Apr 13, 2025 14:01

Edited By

Shabnaz