EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तहव्वुर राणा के साथ वो ‘मिस्ट्री’ गर्ल कौन थी? NIA आज करा सकती है एक गवाह से आमना-सामना


मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ का आज दूसरा दिन है। कल 3 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, राणा एजेंसी को खुलकर जवाब न देने के बजाय अपनी बीमारी का ही हवाला देता रहा, लेकिन पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एजेंसी को मिली हैं। एजेंसी राणा से लश्कर-ए-तैयबा, ISI पाकिस्तान से कनेक्शन के बारे में जानने की कोशिश कर रही है।

तहव्वुर राणा ने बताया कि उसकी डेविड कोलमैन हेडली से 231 बार मुंबई हमले के संदर्भ में बात हुई थी, लेकिन इतनी बार दोनों के बीच हुई बातचीत का मकसद क्या था और इन दोनों के साथ और कौन-कौन था, जिसके जरिए मुंबई आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए सारे लॉजिस्टिक मुहैया कराए गए।

—विज्ञापन—

राणा खुद मुंबई हमले से 5 दिन पहले तक मुंबई में था और डेविड हेडली को भेजने के लिए जानकारी इकठ्ठा करने में इसका ही हाथ था तो ऐसे क्या-क्या इनपुट्स दोनों ने एक दूसरे से शेयर किए थे, यह एजेंसी जानना चाहती है। आज शनिवार को आतंकी डेविड हेडली से करीबी कनेक्शन पर ही NIA तहव्वुर राणा से पूछताछ होगी।

—विज्ञापन—

Current Version

Apr 12, 2025 14:06

Edited By

Khushbu Goyal