EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi-NCR में आंधी ने बरपाया कहर, उखड़े पेड़, ढहे मकान, फ्लाइट डायवर्ट


दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम तेज आंधी ने जमकर कहर बरपाया। कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, साइनबोर्ड के नीचे गाड़ियां दब गईं, कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा और उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली। हवाएं इतनी तेज थीं कि कई विमानों का मार्ग बदलना पड़ा।

निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक की मौत, दो घायल

रिपोर्ट्स के अनुसार, धूल भरी आंधी के दौरान मधु विहार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। एडिशनल डीसीपी-I (पूर्वी दिल्ली) विनीत कुमार ने बताया कि शाम करीब 7 बजे पीसीआर कॉल मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक इमारत के छठे फ्लोर का निर्माण कार्य चल रहा था और दीवार गिरने से यह दुर्घटना हुई। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

—विज्ञापन—

अन्य इलाकों में भी नुकसान

सराय रोहिल्ला इलाके में पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दिल्ली गेट के पास भी एक पेड़ गिरने से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने तेज हवाओं से नुकसान की आशंका जताते हुए लोगों को घरों के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। विभाग ने कहा, “पेड़ों के नीचे शरण न लें, कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों के पास न जाएं। बिजली के उपकरणों को बंद कर दें और पानी के स्रोतों से तुरंत बाहर आ जाएं।”

एयरलाइनों पर असर

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि आंधी के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उसकी कुछ उड़ानें विलंबित हुई हैं या उनका मार्ग परिवर्तित किया गया है। इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी कहा कि मौसम के कारण उनकी कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

Current Version

Apr 11, 2025 23:18

Edited By

Avinash Tiwari