EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तहव्वुर राणा के लिए क्या है NIA का इंटेरोगेशन प्लान? 12 अधिकारी करेंगे पूछताछ


तहव्वुर राणा से आज NIA अपने हेडक्वार्टर में पूछताछ करेगी। एजेंसी को राणा की 18 दिन की कस्टडी मिली है। आज NIA के IG अपने अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 10 से साढ़े 10 बजे के करीब अधिकारी NIA ऑफिस पहुंचेंगे, बैठक करेंगे और फिर राणा से पूछताछ करेंगे। कुल 12 अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो राणा से पूछताछ करेंगे। इनमें SP-DSP रैंक के अधिकारी शामिल हैं।

NIA की IPS अधिकारी DIG जया रॉय पूछताछ टीम का नेतृत्व करेंगी। पूछताछ NIA के ही इंटेरोगेशन रूम में होगी। CCTV कैमरों के सामने सवाल जवाब होंगे और पूछताछ की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। NIA राणा की कस्टडी के 18 दिन रोज होने वाली पूछताछ की एक डायरी बनाएगी। पूछताछ के बाद डिस्कोलजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉर्ड पर शामिल किया जाएगा। हर दिन की पूछताछ और जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी ।

—विज्ञापन—

Current Version

Apr 11, 2025 09:33

Edited By

Khushbu Goyal