इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग को एक और बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों ने स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब 12 करोड़ रुपये का गांजा बरामद हुआ है। यह यात्री 29 मार्च, 2025 को बैंकॉक से कोलंबो होते हुए फ्लाइट संख्या यूएल-403 से नई दिल्ली पहुंचा था।
यात्री के निजी सामान की ली तलाशी
ग्रीन चैनल पर संदिग्ध लगने पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री को रोककर उसके निजी सामान और ट्रॉली बैग की तलाशी ली। इस दौरान यात्री के एक ग्रे रंग के ट्रॉली बैग से 12 पॉलिथीन पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में हरे रंग का मादक पदार्थ भरा हुआ था, जिसकी प्रारंभिक जांच में गांजे के रूप में पहचान मिली। बरामद गांजे का कुल वजन 13 किलो 670 ग्राम पाया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र सिंह यादव के निर्देशों पर ड्रग्स ओर ड्रग्स तस्करों पर लगातार कारवाई हो रहीं हैं
डीसीपी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम ने दो अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर दिल्ली हर्ष विहार से गिरफ्तार किए हैं
—विज्ञापन—तस्करों से गांजे की… pic.twitter.com/KdruhShLEv
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) April 5, 2025
ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली के स्कूलों में रोहिंग्या के बच्चों को मिला दाखिला’, AAP का BJP पर बड़ा आरोप
Current Version
Apr 06, 2025 14:21
Edited By
Deepti Sharma