EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली एयरपोर्ट पर करोड़ों की ड्रग्स जब्त, 12 करोड़ का गांजे के साथ यात्री गिरफ्तार


इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग को एक और बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों ने स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब 12 करोड़ रुपये का गांजा बरामद हुआ है। यह यात्री 29 मार्च, 2025 को बैंकॉक से कोलंबो होते हुए फ्लाइट संख्या यूएल-403 से नई दिल्ली पहुंचा था।

यात्री के निजी सामान की ली तलाशी

ग्रीन चैनल पर संदिग्ध लगने पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री को रोककर उसके निजी सामान और ट्रॉली बैग की तलाशी ली। इस दौरान यात्री के एक ग्रे रंग के ट्रॉली बैग से 12 पॉलिथीन पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में हरे रंग का मादक पदार्थ भरा हुआ था, जिसकी प्रारंभिक जांच में गांजे के रूप में पहचान मिली। बरामद गांजे का कुल वजन 13 किलो 670 ग्राम पाया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें-  ‘दिल्ली के स्कूलों में रोहिंग्या के बच्चों को मिला दाखिला’, AAP का BJP पर बड़ा आरोप

Current Version

Apr 06, 2025 14:21

Edited By

Deepti Sharma