EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली वाले तैयार रहें… इस दिन मिलेंगे आयुष्मान योजना के कार्ड, कई बीमारियों समेत कैंसर का फ्री इलाज


PMJAY: राष्ट्रीय राजधानी में लोगों की स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक कदम बढ़ाया गया। दिल्ली में भाजपा सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लागू करने के लिए शनिवार को केंद्र के साथ एक MoU पर साइन किए। इसके साथ ही दिल्ली स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। पश्चिम बंगाल अब इकलौता ऐसा राज्य है जिसने इस योजना को लागू नहीं किया है। जानिए इस योजना के तहत कब तक कार्ड मिलेंगे?

कौन-कौन हुआ शामिल?

हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने की। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय कॉर्पोरेट मामले तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में दो युवकों की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

कौन होंगे लाभार्थी?

जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि दिल्ली में पीएम-जेएवाई के कार्यान्वयन से, 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी सीनियर सिटीजन को (चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो) आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत 36 लाख फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को इस योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के अंतर्गत लाया गया है, ताकि स्वास्थ्य और जीवन बीमा दोनों को कवर किया जा सके। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 10 लाख तक का फ्री इलाज दिया जाएगा।

—विज्ञापन—

कैंसर का बेहतर इलाज

अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में लगभग 4.5 लाख परिवारों के 6 लाख से अधिक सीनियर सिटीजन को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, 6.5 लाख से ज्यादा परिवारों के लगभग 30 लाख लोगों और अनुमानित 6 लाख सीनियर सिटीजन के साथ, दिल्ली में लगभग 36 लाख लोग आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई योजना का लाभ ले पाएंगे। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की वजह से समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की दर में भी सुधार हुआ है। इसको लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि, PMJAY के तहत मरीजों को 30 दिनों के अंदर कैंसर के इलाज तक पहुंच में 90 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

10 अप्रैल से मिलेंगे कार्ड

इसके अलावा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत देशभर के 30,975 अस्पतालों में 1961 बीमारियों का फ्री इलाज कराया जा सकेगा। आयुष्मान योजना के लिए कार्ड वितरण 10 अप्रैल 2025 से शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: वक्फ बिल विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट! क्या होगा इसका भविष्य और कौन करेगा सुनवाई?

Current Version

Apr 06, 2025 09:19

Edited By

Shabnaz