राजधानी दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े दो युवकों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले आज दिल्ली के मयूर विहार में फायरिंग की घटना भी सामने आई थी।
जानें पूरा मामला
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे चिनोट बस्ती क्षेत्र में दोनों युवक मौजूद थे। इस दौरान बदमाश ने उन पर चाकू से हमला किया और फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद युवकों को नजदीक के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया है।
ये भी पढ़ेंः आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच Mou साइन, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 33 साल के अंकित और 32 साल के राहुल के तौर पर हुई है। अंकित वेल्डिंग का काम करता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था। जिसके कारण यह घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। झगड़े का कारण आपसी रंजिश भी बताई जा रही है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी। वहीं हत्या की खबर के बाद से ही मृतकों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः ‘केजरीवाल, जाग जा’…दिल्ली में आयुष्मान योजना की शुरुआत, केजरीवाल पर जमकर बरसे जेपी नड्डा
Current Version
Apr 05, 2025 20:08
Edited By
Rakesh Choudhary