दिल्ली में अब आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच एमओयू (MoU) साइन हो चुका है। इस योजना के तहत 10 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, समेत कई मंत्री और नेता उपस्थित थे।
जेपी नड्डा का केजरीवाल पर तीखा हमला
इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “हम 2018 से लगातार कह रहे थे कि दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय मत करो। हमने कहा, ‘केजरीवाल, जाग जा।’ लेकिन वो नहीं माने। वे कहते थे कि मोदी जी को अगला जन्म लेना होगा, लेकिन इस चुनाव में जनता ने ऐसा सबक सिखाया कि उन्हें धूल चटा दी। उनका अहंकार ही उन्हें ले डूबा।”
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जब गलत जगह बटन दबता है, तो दारू निकलती है… यही तो अब तक होता आया है।” जेपी नड्डा ने आगे कहा कि केजरीवाल के अहंकार और वहम ने दिल्लीवासियों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। योजना दिल्ली में लागू न हो, इसके लिए सौरभ भारद्वाज कोर्ट में केस लड़ रहे थे, लेकिन जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
MoU signing ceremony between Delhi Govt and @AyushmanNHA for the implementation of Ayushman Bharat PM-JAY in the NCT of Delhi. @JPNadda @gupta_rekha @drpankajbjp https://t.co/Z89n9kS06b
—विज्ञापन—— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 5, 2025
जेपी नड्डा ने यह भी बताया कि 10 अप्रैल को पीएम-ABHIM योजना के तहत एक और MoU साइन किया जाएगा, जिससे दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा और मजबूत होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अब लोगों को बीमा कंपनियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जब आप अस्पताल में भर्ती होंगे, तब इलाज होगा और डिस्चार्ज होते ही अस्पताल को सीधे सरकार भुगतान कर देगी।”
यह भी पढ़ें : आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच Mou साइन, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ
जेपी नड्डा ने अंत में कहा कि सभी को यह समझना पड़ेगा कि गलत फैसले का क्या नतीजा होता है और सही फैसले से कितना फर्क पड़ता है। गलत फैसले का नतीजा यह हुआ कि जो अधिकार और सुविधाएं आपको मिलनी चाहिए थीं, उनसे केजरीवाल के वहम ने आपको वंचित कर दिया। एक तरफ वे कहते थे कि केंद्र मदद नहीं करता, और हम कहते थे कि ले लो भैया!”
Current Version
Apr 05, 2025 18:59
Edited By
Avinash Tiwari