सरकार ने दिल्ली में सस्ते घर देने के लिए कई प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं। इन प्रोजेक्ट के तहत हर वर्गों को उनकी आर्थिक स्थिति के मुताबिक छूट दी जाती है। नए साल पर DDA ने तीन हाउसिंग स्कीम निकाली थी, लेकिन अभी भी कई स्कीम्स के तहत बहुत से फ्लैट खाली पड़े हैं। यह सभी फ्लैट्स रेडी टू मूव हैं, जिनकी बिक्री न होने की वजह से यह खराब हो रहे हैं। इस सभी फ्लैट्स के मेंटिनेंस में भी प्राधिकरण का काफी खर्चा हो रहा है। इन स्कीम्स पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।
नए प्रोजेक्ट नहीं निकाले जाएंगे- LG
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक इंटरव्यू में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत से सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि DDA अब अपनी परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। डीडीए ने तय किया है कि प्रोजेक्ट के शिलान्यास के वक्त ही उसकी टाइमलाइन तय की जाएगी, जिन्हें तय वक्त पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीडीए रोहिणी और नरेला में दो स्पोर्ट्स टाउनशिप तैयार की जा रही हैं। जब तक डीडीए के बने हुए पूरे फ्लैटस नहीं बिक जाते, तब तक नए हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू नहीं किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पहली बार भीषण लू का येलो अलर्ट, जानें क्या हैं IMD की भविष्यवाणी के मायने?
अब DDA का पूरा फोकस बचे हुए फ्लैट्स को बेचने पर है। साथ ही इन फ्लैट्स की मेंटिनेंस पर भी डीडीए का काफी पैसा खर्च हो रहा है। अभी करीब तीन हजार के करीब EWS फ्लैट्स बिकने के लिए तैयार हैं, जिन्हें जल्द क्लियर कर लिया जाएगा।
प्राधिकरण ने क्या किए बदलाव?
लंबी बातचीत के बाद डीडीए ने कुछ पॉलिसियों में भी बदलाव किए हैं। जिनमें से एक जमीन खरीदने का नियम भी शामिल है। पहले नीलामी के जरिए DDA से जमीन खरीदी जा सकती थी, लेकिन अब डीडीए से लीज पर भी जमीन ली जा सकती है। इससे प्राइवेट लोग यहां आकर कॉम्पलेक्स बना सकते हैं। इसमें लीज खत्म होने के बाद जमीन डीडीए को वापस कर दी जाएगी। इस प्लान को लेकर पहले थोड़ी शंकाएं जताई जा रही थीं कि शायद प्राइवेट कंपनियां इसमें इंटरेस्ट न लें, लेकिन स्पोर्ट्स टाउनशिप के लिए 8 बड़ी कंपनियां सामने आई हैं। इससे DDA के प्रोजेक्ट सफल होने के ज्यादा चांस होंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 60 अस्पतालों में इलाज फ्री! जानें आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन कब से?
Current Version
Apr 05, 2025 11:59
Edited By
Shabnaz