EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Metro के नए रूट पर DMRC की गुडन्यूज, जानें किस नए रूट पर मिलेगी सुविधा


DMRC ने भारत सरकार और जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) के बीच लोन अग्रीमेंट की पहली किश्त पर साइन किए हैं। इस अग्रीमेंट पर साइन होने के साथ ही नई मेट्रो लाइन के काम में आ रही बाधाओं को सुलझा लिया गया है। भारत सरकार और JICA के बीच 27 मार्च 2025 को 79,726 मिलियन जापानी येन (लगभग 4309.53 करोड़ रुपये के बराबर) का समझौता हुआ। इससे फेज 4 (इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ, साकेत G ब्लॉक-लाजपत नगर और रिठाला-नरेला-नाथुरपुर) के बचे कॉरिडोर के काम में तेजी आएगी। जेआईसीए के दिल्ली मेट्रो परियोजना के लिए वित्तीय सहयोग से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों को काफी फायदा मिलने वाला है।

DMRC ने दिया अपडेट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस पर इस समझौते पर अपडेट देते हुए कहा कि इस अग्रीमेंट के साथ इस प्रोजेक्ट के काम में तेजी आएगी, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद ही निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। DMRC का कहना है कि JICA के साथ इस समझौते से दिल्ली मेट्रो परियोजना को वित्तीय सहयोग मिला, जिससे दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: गुड न्यूज! दिल्ली में कल से लागू होगी आयुष्मान योजना, जानें किसे मिलेगा पहला मौका

दिल्ली-NCR में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन Delhi-NCR में मेट्रो नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए कई परियोजनांओं पर काम कर रही है। DMRC ने कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए फेज-5 के विस्तार का प्लान बनाया है। आपको बता दें कि इस नए चरण में 18 नए रूट जोड़े जाएंगे, जिनकी लंबाई 206 किलोमीटर तक होगी। इन सभी मेट्रो रूट्स से दिल्ली और आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें: मुफ्त बस यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड के रजिस्ट्रेशन कब से? दिल्ली सरकार ने दिया अपडेट

Current Version

Apr 05, 2025 09:20

Edited By

Shabnaz