EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खुशखबरी! दिल्ली वालों को कब मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ? 5 दिन में जुड़ेंगे 1 लाख लोग


दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आयुष्मान योजना को लागू करने की तारीख सामने आ चुकी है। कल यानी 5 अप्रैल 2025 को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को दिल्ली में लागू किया जाएगा। वहीं 10 अप्रैल 2025 तक 1 लाख लोगों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत दिल्ली वालों को 10 लाख रुपए के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा।

गरीबों को मिलेगी प्राथमिकता

सूत्रों की मानें तो 5 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू कर दी जाएगी। इस योजना के तहत गरीब परिवारों और विशेष रूप से अंत्योदय योजना वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। केंद्र सरकार के साथ समझौते के बाद दिल्ली सरकार इस योजना को राजधानी में लागू करने जा रही है।

—विज्ञापन—

क्या है सरकार का पूरा प्लान?

दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर प्लान तैयार किया है। यह योजना लागू होने के बाद मरीज के सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप में रखे जाएंगे। दिल्ली में यह योजना लागू होने के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रिटिकल केयर ब्लॉक डायग्नोस्टिक सुविधा और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थय मिशन सेवाएं भी लागू की जाएंगी।

—विज्ञापन—

बजट में किया था ऐलान

बता दें कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में बजट पेश करते समय स्वास्थ्य क्षेत्र को 6874 करोड़ रुपए की सौगात दी थी। वहीं AB-PMJAY के लिए 2144 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इसी के साथ दिल्ली समेत देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयुष्मान भारत योजना लागू हो जाएगी।

Current Version

Apr 04, 2025 09:19

Edited By

Sakshi Pandey