EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मयूर विहार से लोनी बॉर्डर तक सीधी मेट्रो जल्द, लाखों यात्रियों को फायदा


दिल्ली मेट्रो का नया फेज-5 लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब मेट्रो का सफर और भी तेज और आरामदायक होगा। खासतौर पर मयूर विहार फेज-3 से लोनी बॉर्डर तक 21 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बनने से पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट में कुल 206 किलोमीटर मेट्रो ट्रैक जोड़ा जाएगा और 128 नए स्टेशन बनेंगे। इससे दिल्ली और आसपास के शहरों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी, जिससे रोज सफर करने वाले लोगों का समय और मेहनत दोनों बचेंगे।

कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की नई योजना

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने Delhi-NCR में मेट्रो नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए फेज-5 विस्तार की योजना बनाई है। इस नए चरण में 18 नए रूट जोड़े जाएंगे, जो कुल 206 किलोमीटर तक फैले होंगे। इन नए मेट्रो रूट्स से दिल्ली और आसपास के इलाकों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी जिससे लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा। खासतौर पर 21 किलोमीटर लंबा मयूर विहार फेज-3 से लोनी बॉर्डर तक का नया मेट्रो रूट पूर्वी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। इससे लोग तेजी से सफर कर सकेंगे उनका समय और मेहनत दोनों बचेंगे।

—विज्ञापन—

दो चरणों में होगा फेज-5 का विकास

DMRC ने फेज-4 का लगभग 60% काम पूरा कर लिया है और अब फेज-5 की तैयारी तेजी से चल रही है। इस नए प्रोजेक्ट के लिए DMRC ने केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से मंजूरी मांगी है ताकि इसका काम जल्द शुरू किया जा सके। फेज-5 का काम दो हिस्सों में पूरा होगा। पहले हिस्से में फेज-4 के बचे हुए 15.8 किलोमीटर के रूट बनाए जाएंगे जिसमें इंद्रप्रस्थ से सेंट्रल विस्टा, एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज जैसी अहम मेट्रो लाइनें शामिल हैं। इसके बाद दूसरे हिस्से में 15 नए मेट्रो रूट बनाए जाएंगे जिनमें मयूर विहार फेज-3 से लोनी बॉर्डर तक की लाइन सबसे खास होगी। इससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में मेट्रो सफर और आसान और तेज हो जाएगा।

मयूर विहार से लोनी बॉर्डर तक सीधी मेट्रो सेवा

मयूर विहार फेज-3 से लोनी बॉर्डर तक बनने वाले 21 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट से पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अभी मयूर विहार फेज-3 के लोग मेट्रो पकड़ने के लिए अशोक नगर, मयूर विहार एक्सटेंशन या नोएडा सेक्टर-15 स्टेशन तक जाने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें ज्यादा सफर करना पड़ता है। लेकिन इस नए रूट से उन्हें सीधी मेट्रो सेवा मिलेगी, जिससे ट्रैफिक जाम की परेशानी कम होगी और सफर का समय भी घटेगा। इस मेट्रो प्रोजेक्ट की योजना पहले 2014 में लाइट मेट्रो के तौर पर बनी थी लेकिन अब इसे लोनी बॉर्डर तक बढ़ा दिया गया है, जिससे यह और ज्यादा फायदेमंद हो गया है।

—विज्ञापन—

फेज-5 में जुड़ेंगे कई नए मेट्रो स्टेशन और रूट

फेज-5 के तहत दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 206 किलोमीटर और बढ़ाया जाएगा। इसमें 115 किलोमीटर का ट्रैक ऊंचा (एलिवेटेड) होगा जबकि बाकी हिस्सा अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 128 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे, जिनमें से 79 ऊंचे और 49 अंडरग्राउंड होंगे। फेज-5 में कई अहम मेट्रो रूट शामिल होंगे

  • राजा नाहर सिंह से पलवल (24 किमी)
  • इंद्रप्रस्थ से आरके पुरम (9.5 किमी)
  • नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद (5.1 किमी)
  • नजफगढ़ से नांगलोई (13 किमी)
  • बहादुरगढ़ से असौधा (8 किमी)
  • द्वारका सेक्टर-21 से उद्योग विहार (11 किमी)
  • मायापुरी से कश्मीरी गेट (12 किमी)

इसके अलावा CGO कॉम्प्लेक्स से सूर्या विहार (फरीदाबाद) तक 18 किलोमीटर का नया मेट्रो रूट भी प्रस्तावित है। इस पूरे विस्तार से दिल्ली, हरियाणा, नोएडा और गाजियाबाद के लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा। उन्हें सफर के लिए एक तेज, सुरक्षित और आरामदायक मेट्रो सेवा मिलेगी।

Current Version

Apr 03, 2025 13:13

Edited By

Ashutosh Ojha