दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 लाख रुपये की चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, 21-22 मार्च 2025 की रात को काकरोला में एक दुकान से 8 लाख रुपये की चोरी की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने सबसे पहले 28 मार्च 2025 को अशोक कुमार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। इसके बाद, 30 मार्च 2025 को मनोज कुमार को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों का खुलासा
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण चोरी की थी। एक आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर तोहफा देना चाहता था। इसलिए उसने चोरी की। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई कार और घर तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा, चोरी के पैसों से खरीदे गए दो मोबाइल फोन और दो चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर पहले से ही दो दर्जन से अधिक चोरी, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में 12 मामलों को सुलझा लिया है।
The Anti-Narcotics Task Force @CrimeBranchDP, arrested two drug traffickers, dismantling a major inter-state heroin supply network.
Acting on a tip-off, the team apprehended one accused with 415 grams of heroin.
A follow-up raid led to another arrest, seizing 133 grams of… pic.twitter.com/0Yl9i4JUXY— Delhi Police (@DelhiPolice) March 31, 2025
—विज्ञापन—
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पानी और सीवर कनेक्शन लेना हुआ महंगा, जान लें नए रेट
Current Version
Apr 02, 2025 11:50
Edited By
Deepti Sharma