मेरठ में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी, इस खबर को सुनकर पूरा देश हैरान रह गया था। इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और तीन दिन तक शव के साथ ही घर में रहा।
मामला आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुंदर पाड़ा का है। पति ने पत्नी की कलाई काटकर उसकी हत्या कर दी और तीन दिन तक शव के साथ घर में ही रहा। इसी बीच महिला की बहन घर पहुंची तो इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ। पार्वती नाम की इस महिला की बहन ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का मंजर देखकर दंग रह गई।
दोनों कलाई पर थे घाव
कमरे में गंदगी फैली हुई थी और महिला का शव बुरी हालत में पड़ा था, जिसके दोनों हाथों की कलाई पर गहरे घाव थे। मौका पाकर पति शक्ति वहां से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। पार्वती की बहन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
—विज्ञापन—थाना नाई की मंडी क्षेत्र के अंतर्गत पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर, की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में #एसीपी_कोतवाली द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/0StLCqQh5g
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) April 1, 2025
बताया जा रहा है कि शक्ति और पार्वती ने दो साल पहले लव मैरिज की थी और दोनों आगरा में रह रहे थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की। हत्या के बाद शक्ति तीन दिन तक शव के साथ ही घर में रहा और शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था।
दिल्ली में भी बरामद हुआ महिला का शव
दिल्ली के विवेक विहार थाने के सत्यम एन्क्लेव में तेज दुर्गंध आने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। DCP शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि 28 मार्च को हमें कॉल आई थी। जब हमारी टीम ने जांच की, तो वहां एक महिला का शव मिला। महिला का शव एक सूटकेस में पैक था और बेड-बॉक्स के अंदर छिपाया गया था। जांच के दौरान महिला के पति की पहचान हुई। महिला का नाम अंजलि और उसके पति का नाम आशीष कुमार बताया गया।
यह भी पढ़ें : रील आपकी आंखों को खतरे में डाल रही है, डॉक्टरों ने जारी की तत्काल चेतावनी
22 मार्च को तीन लोगों के साथ महिला अपने बच्चे को लेकर फ्लैट में रहने आई थी। इसके बाद किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसकी हत्या कर सभी फरार हो गए। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Current Version
Apr 01, 2025 18:48
Edited By
Avinash Tiwari