EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लक्ष्मी नगर के अस्पताल में लगी आग की वजह आई सामने; जानें कैसे टला बड़ा हादसा?


दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई। हालांकि, इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। लेकिन हादसे के वक्त पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में एसी की वजह से आग लगी थी।

—विज्ञापन—

ऐसे लगी अस्पताल में आग

ये हादसा लक्ष्मी नगर में मक्कड़ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हुआ था। जानकारी के अनुसार, रात 11:42 बजे के आसपास अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर के एक बेड के पास खिड़की के एसी में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। समय रहते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंची। वहीं, फायर फाइटर्स ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। 11:42 बजे पर लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने 12:15 बजे तक पूरी तरह से बुझा दी थी।

टल गया बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि मक्कड़ अस्पताल में एक बेसमेंट, एक ग्राउंड और दो मंजिला इमारत है। आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिससे बाकी मंजिलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

Current Version

Mar 31, 2025 10:17

Edited By

Pooja Mishra