EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव का राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की तरफ़ से भव्य स्वागत किया गया, साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारणी की घोषणा की।

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव का राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की तरफ़ से भव्य स्वागत किया गया, साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारणी की घोषणा की।

नई दिल्ली :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा संगठन राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस नें दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू स्थिति पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव और रा.यु.का. के नवनियुक्त प्रभारी, अविनाश आदिक का भव्य स्वागत किया. अविनाश आदिक के सम्मान कार्यक्रम में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा समेत सेंकडो की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का भी ऐलान किया गया. जिसमें देश भर के युवा हित के लिये काम करने वाले ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारी जानकी पांडेय, विमल शर्मा, मोहसीन शैख़, जगन्नाथ भोज, शैख़ जिलानी, विजय यादव को राष्ट्रीय महासचिव पर नियुक्त किया गया है।20 राष्ट्रीय सचिव और 18 प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं।

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा करतें हुए धीरज शर्मा ने कहा कि यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष, दूरदर्शी नेता श्री अजीत दादा पवार जी के नेत्रत्व में काम करने का मौका मिलना गर्व कि बात हैं।

नई कार्यकारिणी के गठन के बाद राष्ट्रीय महासचिव की अध्यक्षता में सांगठनिक बैठक हुई, जिसमें दिल्ली चुनाव समेत संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई.

उन्होंने प्रभारी के समक्ष कई विषय रखे सभी प्रकार के चुनावों में चुनाव लडने की उम्र 25 से घटाकर 18 वर्ष करनी चाहिए जिसके लिए हमारी पार्टी संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ेगी और हमारा उद्देश्य रहेगा की सरकार इसको लागूं करने का काम करें।‌ जिसमे अविनाश आदिक ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को टिकटों में पहले ही 50 प्रतिशत आरक्षण दिया हुआ है और उसमें 25 प्रतिशत आरक्षण युवा महिलाओं को दिया हुआ है। हमारी पार्टी आने वाले समय में अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति में आगे लेकर आने का काम करेंगी।
साथ उन्होंने कहा हमारी पार्टी का पूर्वोत्तर राज्यों पर खास फोकस है वहां हम खिलाड़ियों से जुड़े हुए हैं जिससे हम पार्टी में शामिल करके आगे बढ़ाने का काम करेंगे जिससे पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रूही सलीम, उत्तर भारतीय संयोजक संजय प्रजापति, ओवरसीज़ के चेयरमैन सुमित सुसीलन, ओबीसी सेल के चेयरमैन उमाशंकर यादव, लेबर सेल के चेयरमैन सुदेश बिदूडी और अन्य लोग मोजूद रहे।