Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। यहां अक्षरधाम से लोनी तक के करीब 18 किलोमीटर के हिस्से को टोल-फ्री होने की योजना है। बता दें ये एक्सप्रेसवे दिसंबर 2024 के अंत क या 2025 के शुरू में वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे रोजाना करीब एक लाख से अधिक वाहनों के आवाजाही करने का अनुमान है।
इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को फायदा मिलेगा। जानकारी के अनुसार टोल वसूली के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कई नियम हैं। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार टोल की कीमतों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के 18 किलोमीटर लंबे हिस्से में कोई टोल शुल्क नहीं लगेगा।
ये भी पढ़ें: कौन हैं मधेपुरा के ADM शिशिर कुमार, जिन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को दौड़ाकर पीटा
Delhi Dehradun Expressway यात्रा में क्रांति लाने के लिए तैयार, बस प्रधानमंत्री कार्यालय से डेट्स का इंतजार#Uttarakhand #DelhiDehradunExpressway #Expressway https://t.co/ehUnveyqfx
—विज्ञापन—— Rajya Sameeksha (@RajyaSameeksha) December 1, 2024
पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली का बड़ा हिस्सा होगा जाम मुक्त
बताया जा रहा है कि यहां पूरे एक्सप्रेसवे में यात्रियों द्वारा तय की गई दूरी के हिसाब से टोल शुल्क लिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के अक्षरधाम से ये सड़क लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, खजूरी खास होते हुए लोनी की तरफ जाएगी। फिलहाल इस पूरे स्ट्रैच पर व्यस्त समय में भयंकर जाम रहता है। इसके खुलने के बाद यहां लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
एक्सप्रेसवे का 90 प्रतिशत हिस्सा एलिवेटेड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली और बागपत मार्ग पर टोल देना होगा, बता दें यहां एक्सप्रेसवे का 90 प्रतिशत हिस्सा एलिवेटेड है। जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है। बागपत में अक्षरधाम से खेकड़ा मार्ग के बड़े हिस्से में फिलहाल टेस्टिंग का काम चल रहा है। पहले इस एक्सप्रेसवे का कुल करीब 32 किलोमीटर हिस्सा वाहन चालकों के लिए खोला जाएगा। इस परियोजना में करीब 13000 करोड़ रुपये की लागत आई है। एक्सप्रेसवे कुल 210 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इससे इस मार्ग का उपयोग करने वाले यात्रियों का समय बचेगा।
ये भी पढ़ें: ‘फिर आप ही दे दो सबके जवाब’, मोदी सरकार के मंत्री पर क्यों भड़के ओम बिरला?
Current Version
Dec 03, 2024 18:16
Written By
Amit Kasana