Cheapest Milk in Delhi: दूध के दाम पिछले कुछ समय में काफी बढ़े हैं। अमूल हो या फिर कोई लोकल ब्रांड सभी ने कीमतों में हर थोड़े अंतराल में इजाफा किया है। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि जब भी अमूल जैसी कंपनियां दाम बढ़ाती हैं, स्थानीय डेयरी वाले भी उसका हवाला देकर कीमतें बढ़ा देते हैं। हालांकि, दिल्ली वालों को आने वाले दिनों में इस मोर्चे पर कुछ राहत मिल सकती है। दरअसल, कर्नाटक का मशहूर नंदिनी दूध (Nandini Milk) अब दिल्ली में भी मिलेगा। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) नंदिनी ब्रांड के नाम से दूध और दही बेचती है।
इस तरह मिलेगा फायदा
नंदिनी की एंट्री से दिल्ली वालों का फायदा होना तय है। पहली बात तो नंदिनी ब्रांड का दूध अमूल से सस्ता है। दूसरी, नंदिनी के आने से अमूल और मदर डेयरी का मार्केट प्रभावित होगा। कंपनियों में प्रतियोगिता बढ़ेगी और इसकी पूरी संभावना है कि बाजार पर कब्जे के लिए प्राइज वॉर भी देखने को मिले। यदि नंदिनी ब्रांड के उत्पादों का स्वाद दिल्लीवासियों को पसंद आता है और उसकी सेल जोर पकड़ती है, तो अमूल एवं मदर डेयरी को कुछ बड़ा करना होगा। उनके पास दो ही विकल्प होंगे, या तो कीमतों में कमी लाई जाए या फिर कोई अनोखी स्कीम निकाली जाये। दोनों ही सूरतों में फायदा आम दिल्ली वालों को होगा।
दाम में इतना है अंतर
अमूल का मार्केट खराब करने के लिए कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने दूध के दाम अमूल से कम रखे हैं। नंदिनी के गाय के 1 लीटर दूध की कीमत 56 रुपए है। कंपनी का फुल क्रीम दूध 61 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा और टोंड दूध (Toned Milk) के दाम 55 रुपए प्रति लीटर होंगे। जबकि कंपनी ने दही की कीमत 74 रुपए प्रति किलो निर्धारित की है। अमूल की बात करें, तो इस साल जून में हुई बढ़ोत्तरी के बाद 1 लीटर अमूल गोल्ड अब 68 रुपए में मिलता है।
ये भी पढ़ें- 10 रुपये से कम कीमत वाले ये 5 स्टॉक्स आपको बना सकते हैं मालामाल!
1 लीटर अमूल ताजा 56 रुपए और गाय का दूध प्रति लीटर 57 रुपए पर मिल रहा है। अमूल के दही की कीमत भी नंदिनी के मुकाबले ज्यादा है। वहीं, मदर डेयरी ने भी अमूल के बाद मूल्यवृद्धि की थी। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपए प्रति लीटर, टोन्ड 56 रुपए प्रति लीटर और डबल टोंड दूध 50 रुपए प्रति लीटर से हिसाब से मिलता है।
Amul से बदले की तैयारी
मदर डेयरी दिल्ली-NCR में प्रतिदिन करीब 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है। अमूल के लिए भी दिल्ली-NCR बड़ा बाजार है। ऐसे में नंदिनी की एंट्री दोनों कंपनियों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। पिछले साल जब अमूल की कर्नाटक में एंट्री हुई थी, तो इसे विपक्ष ने नंदिनी को खत्म करने की साजिश करार दिया था।
अमूल ने नंदिनी का मार्केट प्रभावित किया और अब कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) उसी रणनीति के तहत नंदिनी को दिल्ली में उतारने जा रहा है। फेडरेशन 25 देशों में मिल्क पाउडर और घी का एक्सपोर्ट करता है। उसका सालाना टर्नओवर लगभग 25000 करोड़ रुपए का है।
ये भी पढ़ें- आप भी पर्सनल लोन के लिए करना चाहते है अप्लाई, तो इन बातों का रखें ख्याल
Current Version
Nov 21, 2024 16:45
Written By
Simran Singh