EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

kailash gahlot ने AAP से इस्तीफा देने की बता दी ‘इनसाइड स्टोरी’, BJP में शामिल होने पर दिया ये बड़ा बयान


Kailash Gahlot: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल होने के बाद ‘आप’ और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को मीडिया में बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग ये सोच रहे हैं कि मैंने बीजेपी में जाने का फैसला रातोंरात लिया है?  लेकिन मैं ये बता दूं कि ये झूठी कहानी है, जो मीडिया में बनाई जा रही है।

कभी किसी के दबाव में आकर कुछ काम नहीं किया

आगे उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मैंने किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई या अन्य किसी जांच एजेंसी के दबाव में आप को नहीं छोड़ा है। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं जो मेरे बारे में झूठे बयान दे रहे हैं कि मैंने आज तक किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया है।

—विज्ञापन—

आम आदमी पार्टी की साख घट गई है

बता दें इससे पहले कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में कहा था कि अब ‘आप’ की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं दिल्ली के लोगों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता से आगे निकल गई हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल” शराब नीति समेत अन्य विवादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ‘शर्मनाक’ विवादों से आम आदमी पार्टी की साख घट रही है।

खबर अपडेट की जा रही है

Current Version

Nov 18, 2024 17:45

Written By

Amit Kasana