EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कनाडा में बैठा आतंकी अर्शदीप डाला के मोस्ट वांटेड 2 शूटर गिरफ्तार


दीपक दुबे

Delhi Police Arrest Khalistani 2 Shooters: एनआईए (NIA) से लेकर दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस तक की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के मयूर विहार से रविवार रात को अर्शदीप डाला के 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पहले दोनों शूटरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ के दौरान एक शूटर के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद दोनों शुटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को मिली खुफिया टिप 

पुलिस ने बताया कि उन्हें खुफिया टिप मिली थी कि खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला के 2 शूटर दिल्ली आए हुए है और मयूर विहार में छिपे बैठे हुए हैं। इसी खुफिया टिप के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने योजना बनाकर इन दोनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की शूटरों के साथ एक मुठभेड़ हुई, जिसमे एक शूटर के पैर में गोली लगी है, वहीं दूसरे को सुरक्षित गिरफ्तार किया गया है। घायल शूटर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

गिरफ्तार हुए दोनों शूटर्स पंजाब के एक केस में पेरोल जंप करने के बाद फरार चल रहे थे।

NIA मोस्ट वांटेड आतंकी अर्शदीप डाला

गौरतलब है कि अर्शदीप कनाडा में छिपा बैठा है और भारत विरोधी गतिविधियों को अपने एसोसिएट्स के साथ मिलकर अंजाम देता रहा है, यही वजह है की NIA, दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट शामिल है। अर्शदीप का संबंध ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ (KTF) से है। अर्शदीप पर UAPA गैर-कानूनी रोकथाम अधिनियम के तहत आतंकी भी घोषित किया गया है। अर्शदीप मूल रूप से पंजाब के मोगा का निवासी है। जहां इसके ऊपर किडनैपिंग, मर्डर, लूटपाट, जबरन वसूली और टारगेट किलिंग जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है।

अर्शदीप पर कई आपराधिक मामले दर्ज 

अर्शदीप बेहद ही शातिर अपराधी है, उस पर यह भी आरोप है कि वो बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी करता है। इसके लिए पाकिस्तान से उसे आर्थिक मदद भी मिलती रहती है। अर्शदीप कनाडा में बैठकर देश के खिलाफ कई गतिविधियों को अंजाम देता है। इसके अलावा वो भारत में अपने गुर्गों की मदद से किडनैपिंग, मर्डर, लूटपाट, जबरन वसूली और टारगेट किलिंग जैसे बड़े वारदात को अंजाम दिलवाता है।