EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन ने बर्फ से ढके तीन महत्‍वपूर्ण पास जल्‍द खोल बनाया रिकार्ड

नई दिल्‍ली. बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है. इसी कड़ी में बर्फ से ढके तीन पास को इस बार तय समय से पहले खोलकर रिकार्ड बनाया है. इससे जहां भारतीय सेना का चीन और पाकिस्‍तान बॉर्डर तक पहुंचना आसान हो गया है, वहीं, आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की आवाजाही जल्‍द बहाल हो गयी और इन इलाके का संपर्क पूरे देश से जुड़ गया, जिससे यहां के निवासियों का जीवन भी सामान्‍य हो गया है.

बीआरओ बार्डर इलाकों की सड़कों का निर्माण करता है और उनकी देखभाल भी करता है. ये सड़कें इसलिए भी महत्‍वपूर्ण होती हैं, क्‍योंकि देश की सीमा तक पहुंचने के लिए सेना इन्‍हीं सड़कों का प्रयोग करती है. चूंकि ये सड़कें ऊंचाई पर होती हैं, इसलिए सर्दियों में बर्फबारी के दौरान ये सड़कें बर्फ से ढक जाती हैं और इन इलाकों का संपर्क देश से सड़क मार्ग से पूरी तरह कट जाता है. पूर्व में ये सड़कें चार-चार माह तक बंद रहती थीं लेकिन बीआरओ हर वर्ष इन सड़कों को तय समय से पहले खोलकर रिकार्ड बना रहा है.

इस वर्ष बनें ये रिकार्ड

. लेह-मनाली हाईवे को इस वर्ष 138 में 25 मार्च को खोल दिया गया है. पिछले वर्ष से एक दिन पहले इसे खोला गया है. गत वर्ष 26 मार्च को खोला गया था.
. श्रीनगर- जोजिला-लेह (एनएच 1डी) 16 मार्च को रिकार्ड 68 दिन में खोला गया है. पिछले वर्ष ये पास 73 दिन में खोला गया था.
. निम्‍मू-पदुम-दारचा शिंकुला पास 23 मार्च को 55 दिन में खोल दिया गया. पिछले वर्ष यह 17 अप्रैल को खोला गया था.