देश के कई शहरों में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रु. के पार, चेक करें आज का रेट
नई दिल्ली, 07 दिसंबर। आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद देश के कई शहरों में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रु के पार है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव शातक पार गया है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी ताकि खुदरा ईंधन की रिकॉर्ड उच्च कीमतों से पीड़ित उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। इसके बाद, कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की है।
ये हैं आज के पेट्रोल के दाम
दिल्ली : 95.41 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 109.98 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 104.67 रु रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 101.40 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: 100.58 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ:95.28रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद:108.20 रुपये प्रति लीटर
श्रीगंगानगर: 112 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयर: 82.96 रुपये प्रति लीटर
ये हैं आज के डीजल के दाम
दिल्ली : 86.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 94.14 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 89.79 रु रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 91.42 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: 85.01 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: 86.80 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: 94.62 रुपये प्रति लीटर
घर बैठे ऐसे चेक करें तेल के दाम
इस वेबसाइट पर क्लिक करें https://iocl.com/petrol-diesel-price
गूगल के प्ले स्टोर से IOC का ऐप डाउनलोड करें।
या तो 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें।
इसके लिए आपको RSP<�स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 SMS करना होगा।