Unnao Case: हत्या में दोषी UP MLA कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली कोर्ट आज सुनाई जाएगी सजा
नई दिल्ली । Unnao Case : उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के लिए बृहस्पतिवार का दिन अहम है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट दुष्कर्म पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के मामले में आज सजा पर फैसला सुनाएगी।
इससे पहले 4 मार्च को हुई सुनवाई में तीस हजारी कोर्ट के सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने कुलदीप सिंह सेंगर को दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था और सजा के लिए 12 मार्च की तारीख मुकर्रर की थी। कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को धारा-304 और 120बी में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने जिन 7 आरोपियों को दोषी करार दिया है, इनमें पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के साथ यूपी पुलिस के दो अधिकारी भी हैंं। इनमें एक एसएचओ और दूसरा सब इंस्पेक्टर है।