जानिए दाऊद के गैंग में क्या थी एजाज लकड़ावाला की भूमिका, फिर दाऊद ही क्यों पड़ गया था पीछे
नई दिल्ली । अंडरवर्ल्ड की दुनिया भी अजीबोगरीब है। ये वन वे की दुनिया मानी जाती है। यहां इंट्री करना तो आसान है मगर यहां से निकलना मुश्किल है। यदि एक बार कोई इस रास्ते पर चल पड़ता है तो वापसी के रास्ते नहीं मिलते। फिर उसे सांस बंद होने के बाद ही यहां से छुटकारा मिलता है। यहां अपने को जिंदा रखने के लिए अपराधी खुद को मरा हुआ तक घोषित करवाते हैं उसके बाद तमाम तरह के फर्जीवाड़े करके देश से बाहर भागने की फिराक में लग जाते हैं मगर पुलिस के मुखबिर तंत्र से बच नहीं पाते हैं।
कभी था सहयोगी फिर हुई दुश्मनी
कभी दाऊद के करीबी रहे एजाज लकड़ावाला से जब उसकी दुश्मनी हुई तो दाऊद ने एजाज पर हमला करवा दिया। एक समय था जब दाऊद के सारे उल्टे कामों को एजाज ही देखा करता था। मगर जब एजाज ने छोटा राजन से हाथ मिला लिया तो वो दाऊद से अलग हो गया। वो छोटा राजन गैंग का मेंबर हो गया। इसी वजह से दोनों के बीच जानी दुश्मनी हो गई। तभी दाऊद ने हमला करवाया। उसके बाद साल 2003 में ये अफवाह फैलाई गई कि एजाज की मौत हो गई है लेकिन इस हमले में वो बच गया। एजाज लकड़ावाला महाराष्ट्र पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है। उसके खिलाफ मुंबई और राजधानी दिल्ली में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं जिनमें रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं।
एजाज कभी मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहता था। उसने बांद्रा के सेंट स्टेनीस्लूस स्कूल से पढ़ाई की। दाऊद के हमला करवाने के बाद वो भाग निकला और कनाडा में अपना ठिकाना बनाया। साल 2003 में छोटा शकील के साथ सांठगांठ के आरोप में राजन ने एजाज पर बैंकॉक में हमला करवाया था। उस दौरान कहा गया कि वह हॉस्पिटल से भागकर दक्षिण अफ्रीका पहुंच गया था।