Chattisgarh: कांग्रेस विधायक के घर ड्यूटी पर जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या
दंतेवाड़ा, । छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान ने शनिवार को दंतेवाड़ा जिले में अपने सर्विस हथियार से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि जवान ने खुद को कांग्रेस विधायक के घर ड्यूटी के दौरान गोली मारी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हेड कांस्टेबल आशाराम कश्यप (44) ने विधायक देवती कर्मा के आवास पर सुबह करीब 1 बजे अपनी सर्विस एके -47 राइफल से खुद को गोली मार ली।
उन्होंने कहा कि कश्यप ने छाती पर हथियार से एक राउंड फायर किया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कश्यप के सहयोगियों ने घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
पड़ोसी बस्तर जिले के मूल निवासी, कश्यप 2003 में पुलिस बल में शामिल हुए थे, और देवती कर्मा की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे, जो दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल राज्य पुलिस का एक विंग है। सीनियर ने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आगे की जांच चल रही है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अखिर आशाराम कश्यप ने ऐसे कदम क्यों उठाया।