EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

SRH vs DC के मैच पर सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा, सुखधाम धर्मशाला से हुई गिरफ्तारी

आशीष शर्मा/दौसा. पूरी दुनिया में आईपीएल का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है लेकिन इन आईपीएल मैचों में सट्टे का कारोबार भी जमकर फल-फूल रहा है. अजमेर के रहने वाले लोगों के द्वारा दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में मोबाइल के जरिए सट्टा लगाए जा रहा था. मेहंदीपुर बालाजी थाने के एसएचओ अजित बड़सरा ने मेहंदीपुर बालाजी की एक धर्मशाला में छापा मारा तो धर्मशाला के एक कमरे में बुकी मोबाइल के जरिए सट्टा लगा रहे थे. पुलिस को मौके पर 8 मोबाइल मिले हैं, इन मोबाइल के जरिए हर बॉल पर दांव खेला जा रहा था.

पुलिस ने धर्मशाला में मौजूद बुकी राहुल प्रजापति और जतिन शाह निवासी अजमेर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही मोबाइल के जरिये सटोरियों से बड़ी डील करवा रहे थे और सनराइज हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच में सट्टा का खेल खिला रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि आईपीएल के बड़े बुकी तक पुलिस पहुंच सके.

मेहंदीपुर बालाजी के सुखधाम धर्मशाला से हुई गिरफ्तारी
मेहन्दीपुर बालाजी एसएचओ अजीत बड़सरा ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भांडाफोड किया है. इस मामले में पुलिस ने दो सटोरियों को देर रात गिरफ्तार किये है. दोनों सटोरिए अजमेर से बालाजी दर्शनों के लिए मेहंदीपुर बालाजी आए थे जो सुखधाम धर्मशाला में रुके हुए थे. एसएचओ अजीत बडसरा ने बताया कि रात को सूचना मिली की कुछ लोग सुखधाम धर्मशाला में आईपीएल पर सट्टा खेल रहे है. सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस ने सुखधाम धर्मशाला में छापा मारा. जहां धर्मशाला के रूम नंबर 202 में दो व्यक्ति लोगों से बात कर उनका पैसा आईपीएल में सट्टे के रूप में ऑनलाइन पैसा लगा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बुकी राहुल प्रजापति (33) पुत्र नरेंद्र प्रजापति निवासी मुस्लिम मोची मोहल्ला और जतिन (50) पुत्र कनकचंद निवासी श्री ब्लॉक पंचशील नगर अजमेर को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

बालाजी दर्शन के बहाने आए थे दौसा
पुलिस के अनुसार दोनों सटोरिए बालाजी दर्शन के बहाने 28 अप्रैल को करीब 50 लोगों की संगत के साथ मेहंदीपुर बालाजी आए थे. इस दौरान दोनों ने आईपीएल में सट्टा चलाने के लिए संगत से अलग रूम लिया था. सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने सट्टा लगाने के काम में लिए जाने वाले 8 मोबाइल एक लैपटॉप भी बरामद किया है. आरोपी लोगों से सट्टे की रकम ऑनलाइन ही लेते थे. इसके चलते उनके पास से नकदी बरामद नहीं हुई है.