‘गंदा काम करती है भाभी, मॉल जाती है भतीजी’, धारदार हथियार से हमला, विरोध पर भाई की काटी उंगली
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर भाभी के जॉब करने से नाराज देवरों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से आहत महिला ने घटना की जानकारी अपने भाइयों को दी. मामला शांत कराने पहुंचे तीन भाइयों को भी जमकर पीटा गया. इस दौरान जमकर लाठी और धारदार हथियार चली, जिसमें दो भाइयों की हाथ की उंगली काट दी गई. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर की है.
बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान मौके पर अफरा तफरी की स्तिथि बन गई. एक भाई मौके पर अधमरे हालत में बेहोश हो गए. उसके शरीर के कई जगह गंभीर चोटें लगीं हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मामले में सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित 35 वर्षीय महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी शादी के 19 साल हो गए हैं. एक 17 साल का बेटा और एक 14 साल की बेटी है. उनके पति तीन भाई हैं. सबसे बड़े वे हैं. उनके दो छोटे भाइयों ने मिलकर 10 वर्ष पूर्व काफी पिटाई की थी. उसके बाद से मानसिक बीमार रहते हैं. कोई काम नहीं कर पाते. जिसकी वजह से वे निजी कंपनी में कार्यरत हैं, ताकि किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर सके. इससे उसके दो देवर नाराज रहते हैं और गंदे-गंदे आरोप लगाते हैं.
महिला ने आरोप लगाया कि उनके देवर उनसे कहते हैं कि वह गलत काम करती हैं. बेटी मॉल घूमने गई थी तो उसके लिए भी गंदे गंदे आरोप लगाए. वे तरह तरह से प्रताड़ित करते हैं ताकि, घर छोड़कर सपरिवार कहीं चले जाएं. इसी को लेकर गलत आरोप लगाकर मारपीट करते हैं. मंगलवार को भी गलत आरोप लगाकर मारपीट की गई जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गईं.