एक बेटी की मां को डेटिंग एप पर मर्डर के आरोपी से हुआ प्यार, पति-पत्नी की तरह रहने लगे, फिर टूटा आसमान
जयपुर. कहते हैं कि प्यार कहां, कब और किससे हो जाए कुछ निश्चित नहीं होता है. आंखें चार हुईं और बिना कुछ जाने एक-दूजे के लिए दिल धड़कने लगता है. भावनाओं का यह समंदर जिंदगी को गुलजार करता है तो कुछ को न भूलने वाला दर्द भी दे देता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. राजस्थान की एक विवाहित महिला की डेटिंग एप पर एक शख्स से संपर्क हुआ और फिर बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया. इसके बाद महिला इस शख्स के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगी. महिला को एक बेटी भी थी. सबकुछ ठीक-ठाक ही चल रहा था. एक दिन शख्स ने महिला को न भूलने वाला दर्द दिया. ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसे जानकर आपकी रूह भी कांप जाएगी.
राजस्थान निवासी एक बेटी की मां को डेटिंग एप पर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक शख्स से संपर्क हुआ. यह संपर्क धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. इसके बाद महिला उसी शख्स के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था. उसे आजीवन कारवास की सजा सुनाई गई थी. फिलहाल वह हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर था. प्यार में बावली हुई महिला राजस्थान से बांदा पहुंचकर शख्स के साथ रहने लगी. सबकुछ ठीक-ठाक ही चल रहा था. लेकिन, फितरतन अपराधी इस शख्स की नजर महिला की नाबालिग बेटी पर थी.
किया बड़ा कांड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन मौका पाकर शख्स ने अपनी ही नाबालिग सौतेली बेटी का रेप कर डाला. उसने चीखना-चिल्लाना और विरोध करना चाहा तो निर्दयी सौतेले बाप ने उसकी हाथ भी तोड़ डाली. महिला जब घर लौटी तो बेटी ने आपबीती सुनाई. इसे सुनकर महिला के होश उड़ गए. वह आनन-फानन में स्थानीय पहुंची और लिखित शिकायत दी. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एक साल से रह रहे थे साथ
बताया जाता है कि नाबालिग से रेप के आरोपी और महिला का संपर्क एक डेटिंग एप के जरिये हुआ था. इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और आगे चलकर यह प्यार में तब्दील हो गया. दोनो पति-पत्नी की तरह तकरीबन 1 साल से साथ रह रहे थे. इस शख्स को साल 2003 के हत्या के एक मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. उसने हाई कोर्ट जाकर जमानत ली और फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था. अब उसे नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.