EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के रोहिणी में पिस्टल के दम पर महिला से लूटी चैन, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले के केएन काटजू मार्ग थाना इलाके से एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामला 13 अप्रैल की शाम का है, जब एक महिला एक दुकान के पास खड़ी थी. उस वक्त एक बाइक पर दो लुटेरे महिला के पास पहुंचते हैं. दोनों में से एक अपनी पिस्टल निकालता है और महिला से चेन स्नैच करता है.

इस दौरान महिला दुकान के अंदर गिर भी जाती है और जोर जोर से चिल्लाती है लेकिन लुटेरे चेन छीन कर भाग जाते हैं. फुटेज में एक युवक दुकान के अंदर दिख रहा है जो महिला की मदद के लिए बाहर जाता है लेकिन वो बदमाशों के हाथ मे पिस्तौल देख कर अंदर भाग आता है.