EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली मेट्रो में महिला से अश्लील हरकत करने वाला शख्स गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में महिला से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए शख्स पर दिल्ली मेट्रो में महिला आर्किटेक्ट के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस आरोपी को सीसीटीवी की मदद से पकड़ा. 4 अप्रैल को दिल्ली के जसोला मेट्रो स्टेशन पर महिला आर्किटेक्ट के साथ आरोपी लड़के ने अश्लील हरकत की थी. लिफ्ट के अंदर आरोपी ने अपने प्राइवेट पार्ट को महिला के शरीर से टच किया था.

महिला ने जब विरोध जताया तो आरोपी मौके से मेट्रो में प्रवेश करने से पहले ही फरार हो गया था. दिल्ली मेट्रो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ IPC की धारा(354A) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद आरोपी को सीसीटीवी और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान 26 साल के राजेश कुमार के तौर पर हुई है जो प्राइवेट हॉस्पिटल में हाउसकीपिंग का काम करता है.