EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हजारीबाग में बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

हजारीबाग : झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग जिले में सात साल की एक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में रविवार को एक प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. कोरा थाने के प्रभारी उत्तर कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी लड़की के पड़ोस में किराये पर रहता था.

तिवारी ने कहा, “यह घटना शनिवार को तब हुई जब लड़की घर पर अकेली थी क्योंकि उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने दरवाजा खटखटाया और लड़की ने दरवाजा खोल दिया. इसके बाद वह अंदर घुसा और कथित तौर पर अपराध को अंजाम दिया.”

पुलिस ने बताया कि जब बच्ची के माता-पिता लौटे तो उसने उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

कोरा थाने के प्रभारी उत्तर कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी को रविवार को हजारीबाग में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और बाद में उसे जेल भेज दिया गया.