उन्नाव की सदर कोतवाली बनी दबंगई का अड्डा, दबंगों का बीच बचाव करती दिखी यूपी पुलिस
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव सदर कोतवाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सदर कोतवाली में दबंगई होती हुई दिखाई दे रही है. बड़ी बात तो ये है कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है. हालांकि इस दौरान सदर कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों के बीच बचाव भी करती दिखाई दे रही है.
दरअसल, वीडियो में दिख रहे एक पक्ष से दबंग विनय सिंह और दूसरे पक्ष से गोलू नाम के दबंग युवकों पर सदर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. 14 मार्च की बीती रात को भी दोनों गुट आमने-सामने हो गए.
विनय सिंह ने गोलू सिंह पर घर पर चढ़ाई कर फायरिंग करने की शिकायत सदर कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है. तो वहीं गोलू सिंह ने आरोपों को गलत बताते हुए विनय सिंह के खिलाफ मारपीट की शिकायत पुलिस से की है. इसी मामले को लेकर जैसे ही दोनों पक्ष आमने-सामने हुए एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए जमकर गाली गलौज कर करते हुए तांडव काटा.
फिलहाल पूरे मामले में सीओ सिटी आशुतोष कुमार का बयान सामने आया है. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें दो पक्षों में कहासुनी होती दिख रही है. सीओ सिटी ने बताया की प्रथम दृष्टया वीडियो देखने में पुराना लग रहा है, फिर भी जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.