EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गुरुग्राम रोड पर नग्न अवस्था में दौड़ रहे विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया : पुलिस

गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को एक विदेशी नागरिक को यहां सड़क पर नग्न अवस्था में दौड़ते हुए हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक, शख्स के नाइजीरियाई नागरिक होने का संदेह है और उसे मेडिकल जांच के लिए सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल ले जाया गया है.

बादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मदन लाल ने कहा, “अगर उसकी मानसिक स्थिति स्थिर है, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.”

बुधवार शाम करीब 6 बजे सेक्टर 69 के ट्यूलिप चौक के पास सड़क के बीच विदेशी नागरिक को नग्न अवस्था में दौड़ता देखा गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वह एक गांव की ओर भागा, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया.