शौच के लिए गई महिला से दरिंदगी, वारदात के आरोपी फरार, जानें मामला
धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना इलाके में 22 साल की महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. महिला के पिता ने नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को मुकदमा में नामजद कर पर्चा बयान लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया शनिवार को थाना इलाके में 22 साल की महिला खेतों में शौच के लिए गई थी. गांव का ही पड़ोसी युवक घात लगाकर पीछे चला गया. खेत के अंदर खींच कर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
महिला के चीखने चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता ने नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला के पर्चा बयान लेकर मेडिकल कराया गया है. मुकदमा दर्ज होने से पूर्व ही आरोपी गांव से फरार हो चुका है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर तलाश कर रही है. आरोपी के संबंधित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई की जा रही है.
महिला को अकेला देख घटना को दिया अंजाम
महिला गांव के बाहर खेतों में सोच के लिए गई थी. घात लगाकर आरोपी भी चुपके से पीछे चला गया. जैसे ही महिला खेत में घुसी तो आरोपी ने पकड़ लिया. आरोपी महिला को बीच खेत में ले गया. जहां आरोपी ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है. परिजनों से मिली जानकारी में गांव का ही आरोपी है. जो विगत लंबे समय से महिला पर बुरी नजर बनाए हुए था.