EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

छपरा में बन रहे थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

छपरा में लंबे समय से चल रहे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के रैकेट का खुलासा हुआ है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब परशुराम प्रसाद नाम का एक व्यक्ति अपने जन्म प्रमाण पत्र के वेरिफिकेशन के लिए मुहर लगवाने छपरा सदर अस्पताल पहुंचा. तब उसे पता चला कि यह पूरी तरह फर्जीवाड़ा है. खास बात यह है कि यह फर्जी जन्म प्रमाण पत्र सरकार के बीएसएनएल काउंटर पर बनाया जा रहा था.

फिलहाल, इस रैकेट में पुलिस ने जिले के मकेर थाना अंतर्गत बाड़ी चेक के रहनेवाले अब्दुल हसन के बेटे शहजाद आलम को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके दो साथी अमनौर थाना क्षेत्र के रहनेवाले अशरफ अंसारी और नवाज शरीफ फरार बताए जा रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

BSNL के तदर्थ कर्मचारी

तीनों जालसाज बीएसएनएल कार्यालय में तदर्थ (एढॉक) कर्मचारी हैं. अस्पताल प्रशासन की मानें तो लंबे समय से सदर अस्पताल में ऐसे फर्जी प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन के लिए आ रहे थे. इस प्रमाण पत्र के आधार पर कई लोग पासपोर्ट और किशोर न्यायालय में सुविधा का लाभ लेने के लिए चक्कर काट रहे थे. लेकिन इसके सोर्स का पता नहीं चल रहा था.आज जब इसके सोर्स का पता चला तो भगवान बाजार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इसके 2 सदस्य अभी फरार हैं.

पुलिस ने साधी चुप्पी

इस मामले में पुलिस अब कुछ भी बोलने से बच रही है. हालांकि सदर अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले के खुलासे के बाद राहत की सांस ली है. क्योंकि ऐसे मामलों में सदर अस्पताल को कई बार कोर्ट की फटकार लग चुकी थी.