मजदूरों से भरा पिकअप वैन बेकाबू होकर पलटा, 35 घायल, ड्राइवर-खलासी फरार
सफियाबाद थाना क्षेत्र के सिंघिया एनएच-80 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. खगड़िया से मजदूरों का जत्था लेकर आ रहा पिकअप वैन बेकाबू होकर पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में 35 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल मुंगेर लाया गया. इसमें 4 घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले के बेलदौर गांव से 40 से 45 मजदूरों का जत्था पिकअप वाहन से मुंगेर होते हुए शेखपुरा जिला के गदबदिया गांव जा रहा था. इसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में 30 से 35 मजदूर घायल हो गए हैं. जबकि हादसे के बाद गाड़ी छोड़ ड्राइवर और खलासी फरार हो गए.
घायल यात्रियों ने बताया कि शेखपुरा जिला के गदबदिया गांव से विपिन शर्मा नाम का किसान दो पिकअप वाहन लेकर बेलदौर पहुंचा था. यहां से वह दोनों पिकअप वाहनों में 80 से 90 मजदूरों को बैठाकर शेखपुरा के लिए निकला. सभी मजदूर विपिन शर्मा के खेत में लगे मसूर की फसल काटने के लिए जा शेखपुरा जा रहे थे. एक पिकअप वाहन जिस पर खुद विपिन शर्मा बैठा हुआ था, वह पीछे से आ रहा था. आगे चल रहा वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया.
मजदूरों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. आगे वाली गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पीछे से आ रही गाड़ी नहीं रुकी, जिस पर किसान विपिन शर्मा खुद मौजूद था. घायलों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है. घायल सूबो देवी और निर्मला देवी ने बताया कि सारे मजदूरों को शेखपुरा में एक माह तक रहकर कटनी का काम करना था. पिछले साल भी सभी विपिन शर्मा के यहां कटनी करने गए थे. इलाज कर रहे डॉ. अजय ने बताया कि घायलों में 4 की हालत जो है गंभीर है. जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया जाएगा. अन्य घायल मजदूरों कि स्थिति खतरे से बाहर है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.