EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ससुराल में रह रहे युवक की लाश जंगल से मिली, लाठी-डंडे से पीटकर की गई हत्या

गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद हुआ. यह लाश रेड़वा बड़काटोली जंगल से मिली है. शव मिलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.

मृतक की पहचान प्रभु सहाय गुड़िया (29) के रूप में हुई है. वह मूल रूप से खूंटी जिले के तपकारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुटुहातू गांव रहनेवाला था. पिछले कुछ साल से वह रेड़वा बड़काटोली स्थित ससुराल में रह रहा था. वह आज सुबह घर से निकला था. उसके बाद घर नहीं लौटा. फिर ग्रामीणों के माध्यम से उसका शव बरामद होने की खबर पहुंची और परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा.

कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि जंगल में शव बरामद होने की सूचना मिली थी. जिसके पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचा. शव देख कर लग रहा है कि लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या की गई है. आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.