भाई ने कराया था बेटी से रेप करने का FIR, गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने FB पर लिखा पोस्ट और दे दी जान
यूपी क जालौन से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां रेप के आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए घर पर फांसी लगाकर जान दे दी, जिस आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, उस पर भतीजी का रेप करने का आरोप था. आत्महत्या करने से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा था, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार भैया और भाभी को बताया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रेप के आरोपी द्वारा आत्महत्या करने की घटना कुठौंद थाना कस्बे की है. यहां के रहने वाले अतुल गुप्ता ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है उस पर अपनी 13 वर्षीय भतीजी के साथ रेप करने का आरोप था, जिसका मुकदमा उसी के भाई ने 23 फरवरी को कुठौंद थाने में दर्ज कराया था.
उसकी गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही थी, मगर शनिवार देर रात को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधिकारी कुठौंद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अतुल गुप्ता के विरुद्ध उसके बड़े भाई ने बेटी से दुष्कर्म करने का मुकदमा 23 फरवरी को दर्ज कराया था.
मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया था कि उसके छोटे भाई अतुल ने उसकी 13 वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर बुआ के घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिस पर पुलिस ने आरोपी अतुल गुप्ता के विरुद्ध दुष्कर्म, पास्को एक्ट एवं अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था और किशोरी का मेडिकल कराने के बाद उसके बयान दर्ज कर आरोपी अतुल गुप्ता की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही थी. इसी बीच शनिवार की रात अतुल गुप्ता ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. भतीजी से दुष्कर्म के आरोपी अतुल गुप्ता ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
इस पोस्ट में उसने लिखा है कि उसकी मौत की जिम्मेदारी मनीष गुप्ता और उनकी पत्नी कामिनी गुप्ता होगी और कोई भी उसकी मौत का जिम्मेदार नहीं है, सिर्फ यही दोनों लोग मौत के जिम्मेदार हैं. यह पोस्ट उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखी थी, उसकी मौत के बाद से यह पोस्ट लगातार वायरल भी हो रही है. इस मामले में जालौन के पुलिस उपाधीक्षक उमेश पांडेय का कहना है कि मृतक अतुल पर भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज उसके भाई ने ही दो दिन पहले दर्ज कराया था. उसने आत्महत्या क्यों की है इसकी जांच की जा रही है.