बाइक चला रहे बेटे ने की ऐसी हरकत, पीछे बैठी मां ने ही करा दी FIR
आमतौर पर मां-बाप अपने बच्चों को कार या बाइक हल्की स्पीड में चलाने की नसीहत देते हैं. बच्चे भी इस तरह की बातों को इग्नोर करते रहते हैं और वो अपनी ही धुन में वाहन चलाते हैं. लेकिन ऐसा करना एक बेटे को भारी पड़ गया. गुजरात में एक मां ने अपने ही बेटे के खिलाफ तेज बाइक चलाने के लिए एफआईआर कराई है.
ये मामला गुजरात के नडियाद का है. एक मां अपने 34 साल के बेटे के साथ बाइक पर कहीं जा रही थी. बेटा तेज स्पीड से बाइक चला रहा था. पीछे बैठी मां ने उसे कहा कि बाइक की स्पीड कम कर ले. मां कहती रही कि उसे डर लग रहा है, बाइक हल्की चलाओ. लेकिन बेटे ने नहीं सुनी और वो अपने मजे में चलता रहा.
हो गया हादसा
मां का डर और बेटे की हठधर्मिता का अंजाम ये हुआ कि महिला बाइक से गिर गई. चलती बाइक से गिरने पर उसके कंधे में फ्रैक्चर हो गया और वो अस्पताल पहुंच गई. लेकिन अपने बेटे की हरकत को मां ने माफ नहीं किया. उन्होंने बेटे के खिलाफ ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
नडियाद के देगम पटेल फालिया की रहने वाली महिला 58 वर्षीय मीना पटेल ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि मेरा बेटा हाई स्पीड पर बाइक चला रहा था, और उसकी लापरवाही के चलते ही मैं घायल हुई हैं. मैं अपने बेटे के खिलाफ इसलिए शिकायत कर रही हूं ताकि उस पर कानूनी एक्शन लिया जा सके.
महिला की शिकायत पर वासो पुलिस ने बेटे आनंद पटेल पर केस दर्ज कर लिया है. आनंद पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 यानी तेज स्पीड में वाहन चलाना, धारा 337 और धारा 338 यानी किसी दूसरे की जान को खतरे में डालना जैसे आरोपों के साथ मामला दर्ज किया है.
दोस्त की बाइक से मां को ले जा रहा था आनंद
मीना पटेल के पति का 8 महीने पहले देहांत हो गया था. वो अपने 34 वर्षीय बेटे आनंद पटेल के साथ रहती हैं. आनंद एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. रविवार सुबह मां ने बेटे से कहा कि उन्हें किसी से मिलने नडियाद जाना है. आनंद की अपनी बाइक खराब थी, तो उसने दोस्त की बाइक मांग ली और मां को पीछे बैठाकर नडियाद जाने लगा. वो बाइक तेज स्पीड में चला रहा था, और मां बार-बार उसे मना कर रही थी. इसी दौरान मां बाइक से गिर गई और उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया.