EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रात में दो दोस्तों ने साथ में पी शराब, सुबह एक का खून से लथपथ मिला शव

सिहोरा में सुबह जब लोग निकले तब उन्हें बस स्टेंड के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश दिखी. शव देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के सिर पर पत्थर से वार किए गए थे. चेहरा भी बुरी तरह कुचला गया था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शिनाख्त शुरू की तब पता चला कि मृतक का नाम आकाश कोल है और वह मजदूरी करता है.

इस घटना से पूरे सिहोरा में सनसनी फैल गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. आकाश का शव जिस हालत में मिला था उससे स्पष्ट था कि उसकी हत्या की गई है. जांच के दौरान जानकारी मिली कि एक दिन पहले शाम को आकाश अपने दोस्त अमित गिरि के साथ घूम रहा था. पुलिस ने अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और हमेशा साथ रहते थे.

खुद को बचाने के लिए मारा पत्थर
पुलिस के अनुसार, अमित ने बताया कि गुरुवार की रात भी उसने और आकाश ने साथ में ही शराब पी और घूमते हुए बस स्टैंड पहुंच गए. शराब पीने के बाद आकाश उसे गालियां देने लगा, जब उसने विरोध किया तो आकाश गालियां देते हुए उसे मारने के लिए दौड़ा. पूछताछ में अमित ने बताया कि वह आकाश से बचने के लिए भागने लगा. इसी दौरान उसने पास में पड़े पत्थर को उठा लिया और खुद को बचाने के लिए आकाश के सिर पर मारने लगा. जब आकाश के सिर से खून बहने लगा तो वह भाग निकला.

जबलपुर पुलिस ने वारदात के चौबीस घंटे के भीतर ही दोस्त की हत्या के आरोप में अमित गिरि को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.