पति को गैर औरत के साथ संबंध बनाते देखा तो मिली दर्दनाक मौत, पहले हत्या की फिर चेहरा बिगाड़ा
पत्नी ने पति को गैर औरत के साथ संदेहास्पद स्थिति में देखा तो पुलिस ने महज इस बात को लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया कि कहीं वो मायके जाकर पति के बारे में दुष्प्रचार न कर दे. पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का ये सनसनीखेज मामला झारखंड से जुड़ा है. गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के चिहुटिया गांव की रिंकी देवी की 12 फरवरी को हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने इस केस का पटाक्षेप कर लिया है. इस केस में पुलिस ने पत्नी की हत्या करने में के आरोप में पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है जो रोंगटे खड़ा कर देने वाली है. दरअसल महिला ने पति को दूसरी महिला के साथ संदेहास्पद स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद में वह मायके चली गई थी. इस बीच पति को आशंका हुई कि वह इस मामले को प्रचारित कर देगी, लिहाजा बैंक के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया, साथ ही चेहरे की पहचान ना हो पाए इसलिए चेहरे को पत्थर से कुचल डाला.
डीएसपी संजय राणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का किसी गैर महिला से अवैध संबंध पिछले 1 साल से चल रहा था. पत्नी ने दूसरी महिला के साथ संबंध बनाते हुए पति को देख लिया था. 12 फरवरी को आरोपी पति ने पत्नी को लोन चुकाने के बहाने बुलाया और विशेष गिफ्ट देने की बात कह तिसरी थाना क्षेत्र के पुलिया के पास ले गया और उससे संबंध बनाया फिर मार डाला. 12 फरवरी को पत्नी की हत्या करने के बाद पति हेमराज पासी ने गांवा थाना में पत्नी रिंकी देवी की गुमशुदा होने को लेकर आवेदन दिया था.
14 फरवरी को रिंकी देवी का शव तीसरी थाना क्षेत्र के घंघरीपुरा पुलिया के नीचे पाया गया. इसके बाद मृतक के पिता लखन महथा ने गावां थाना में आवेदन देकर दमाद हेमराज पासी पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद कांड संख्या 14/23 भादवि की धारा 302/ 201/ 120b दर्ज किया गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे तो एसपी ने गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो की अगुवाई में एक टीम का गठन किया जिसके बाद हत्यारे की गिरफ्तारी संभव हो पाई.