EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झूठी शान के लिए बेटी की हत्या के मामले में पिता और चाचा को आजीवन कारावास

 

हरियाणा में फरीदाबाद की एक अदालत ने 2021 में बेटी की हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति और उसके भाई को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दूसरी जाति में विवाह करने के लिए शख्स ने अपनी बेटी की हत्या कर दी थी. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमृत सिंह छलिया ने लड़की के पिता सोहन पाल और उसके चाचा शिव कुमार को सजा सुनाई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाल रेलवे पुलिस में सब-इंस्पेक्टर था, जबकि कुमार उस समय ओल्ड फरीदाबाद पुलिस स्टेशन में तैनात हरियाणा पुलिस का मुख्य आरक्षक था.

उन्होंने बताया कि महिला के पति सागर यादव की शिकायत पर 18 मार्च 2021 को बल्लभगढ़ थाने में झूठी शान के लिए हत्या का मामला दर्ज किया गया था. यादव ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी कोमल को उसके पिता और चाचा ने मार डाला.