Niki Yadav Murder Case: ‘वापस नहीं लौटना चाहती…’ सदमे में है साहिल की वाइफ, रिश्तेदारों ने खोले कई राज, बताया उस रात क्या हुआ था
दिल्ली (Delhi) में हुए निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder Case) में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) की पत्नी को लेकर उसके रिश्तेदारों ने बड़ा बयान दिया है. रिश्तेदारों ने कहा है कि साहिल की पत्नी का साहिल के पास या उसके परिवार के पास जाने का कोई विचार नहीं है. वहीं परिवार के एक सदस्य ने कहा कि ‘वह कुछ नहीं जानती थी; वह घर वापस आ गई है. वह वापस नहीं जाएगी.’ जबकि महिला और उसकी मां ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के एक गांव में महिला और उसकी मां ने अपने घर को बंद कर दिया जहां से 40 मिनट की दूरी पर निक्की रहती थी. उसके रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने कहा कि हत्या की खबर आने के बाद से मां-बेटी बीमार हैं. घर के बगल में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला बात करते हुए भावुक हो गई. उन्होंने कहा ‘उस आदमी ने निक्की के साथ-साथ उस लड़की का भी जीवन बर्बाद कर दिया’.
हालांकि शादी के दिन क्या हुआ इसके बारे में बात करने से बुजुर्ग महिला ने इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा था. पुलिस के मुताबिक, शादी के एक दिन बाद ही साहिल की पत्नी अपने घर लौट आई थी. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि साहिल शादी के दौरान ‘सामान्य’ दिख रहा था. वह अपनी कुछ रस्मों के लिए घर भी आया था. रिश्तेदारों ने यहां तक कहा कि वह ‘प्यारा’ था और सब कुछ ठीक लग रहा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शादी पिछले साल दिसंबर में तय हुई थी.
बता दें कि साहिल ने नौ फरवरी की रात को निक्की का कत्ल किया था और 10 फरवरी को गांव आकर पूरे रीति रिवाज के साथ शादी कर ली थी. इस बीच जब उसे पुलिस की कार्रवाई की भनक लगी तो उसने अपनी सारी करतूत अपनी पत्नी को बताकर उसे मायके जाने के लिए कह दिया. इसके बाद 14 फरवरी को उसके ढाबे के फ्रिज से निक्की का शव बरामद हुआ था.